CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेजुआर गांव में मवेशी चोरी कर पिकअप वैन में लेकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे दाउदपुर थाना पुलिस को सौंप दिया. जहा ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने चोरी की गई तीन मवेशी व एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार रात में लेजुआर गांव से मवेशी चोरी कर एक वाहन पर लेकर भाग रहे थे.
तभी एक ग्रामीण की नजर पड़ गई. उसके बाद शोर मचाने पर कुछ और लोग जगे तो चोर वाहन लेकर भागने लगे. जिसे ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा करते हुए नन्दलाल सिंह कॉलेज के पीछे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने देखा कि पिकअप में तीन चोरी की गाय भी लदी है. उसके बाद लोगों ने दाउदपुर थाना को सूचना दी. उस दौरान वैन से बरामद की गई गाय दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव की मंटू मिश्रा और द्वारिका प्रसाद की बतायी जाती है.
वहीं पशुपालकों ने बरामद की गई अपने मवेशी की पहचान की और पुलिस ने एकरनाम के बाद पशुपालकों को मवेशी सुपर्द कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि उक्त मामले में छपरा नेवाजी टोला के वाहन चालक राजन महतो को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.