SAMASTIPUR DESK – समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों के गोली का निशाना बने मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद यादव आज 15 अगस्त को शहीद हो गए. उनकी मौत पटना आईजीएमएस में उपचार के दौरान हुई है. उनके शव को समस्तीपुर लाने की तैयारी चल रही है. समस्तीपुर पुलिस लाइन में शव को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जाएगा.
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने दारोगा के शहीद होने की पुष्टि की है. वह 2009 बैच के दारोगा थे, जो समस्तीपुर से करीब डेढ़ वर्ष से कार्यरत थे. वह अररिया जिला के रहने वाले थे. दारोगा के शहीद होने की सूचना समस्तीपुर आते ही स्वतंत्रता दिवस पर चल रहे कार्यक्रम को सादे रूप से संपन्न कराया गया. पुलिस कर्मियों के बीच शोक की स्थिति बनी हुई है.
बताते चलें कि समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र में पिछले दिनों से भैंस चोरी की घटना काफी बढी हुई है. जिसमें नालंदा जिला के गिरोह की संलिप्तता सामने आई. इस घटना को अंजाम देने वालों अपराधियों में तीन को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के आधार पर जो इनपुट प्राप्त हुआ था. उसके आधार पर बीते 14 अगस्त को छापेमारी करने के लिए मोहनपुर ओपी अध्यक्ष टीम के साथ दलसिंहसराय बाईपास रोड शाहबाजपुर के पास गये थे.
उसी क्रम में अपराधियों के द्वारा गोली चला दी गई. गोली उनके आंख के समीप लग गई. ओपी अध्यक्ष को गोली लगने की खबर से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. हालांकि, उस कार्रवाई के दौरान एक अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद गंभीर स्थिति में ओपी अध्यक्ष को स्थानीय निजी क्लीनिक से बेहतर चिकित्सा के लिए बेगूसराय रेफर किया गया था. लेकिन वहां से उन्हें आईजीएमएस पटना रेफर किया गया था. जहां, उपचार के दौरान आज उनकी मौत हुई है. वहीं उनकी मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है.