CHHAPRA DESK – छपरा जिले का मशरक थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई. बीती रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने जाम हटा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी गणिनाथ साह का 50 वर्षीय पुत्र विशुनदेव साह बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात में वह बाइक से तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उस व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं दूसरी दुर्घटना सोमवार की सुबह हुई है. जहां मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत छपरा सदर सदर अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक सिवान जिले के दुरौंधा थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर निवासी जयकिशुन शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र सतवीर शर्मा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से मशरक आया हुआ था. मशरक से वापस सिवान लौटने के क्रम में राज सागर बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं इस घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद मशरक थाना पुलिस ने उस बस को जब्त कर लिया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर उसे सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इस दौरान उसकी मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मशरक किसी कार्य से आया था. उसी बीच राज सागर बस ने उनके बेटे की बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हुई है. समाचार प्रेषण इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.