मसूरिया काट कर लौट रहे तीन भाइयों को चा’कू घों’प किया गं’भीर, भर्ती

मसूरिया काट कर लौट रहे तीन भाइयों को चा’कू घों’प किया गं’भीर, भर्ती

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत बलुआ गांव में खेत से मसूरिया काटकर लौट रहे तीन भाइयों को दो बदमाशों ने चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी तीनों भाई जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी स्वर्गीय महेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह,

बृज किशोर सिंह एवं कृष्ण कुमार बताये गये है. जख्मी तीनों भाइयों ने बतलाया कि वे लोग खेत पर मसूरिया की फसल काटने के लिए गए थे. फसल काटकर लौट रहे थे उस बीच रास्ते में गांव के ही दो युवको के द्वारा उन्हें रोक कर मारपीट की जाने लगी और उसी क्रम में उसने चाकू निकाल कर तीनों भाइयों के शरीर पर वार करना शुरू कर दिया.

किसी के गार्दन के पास चाकू लगा तो किसी के सीने में चाकू लगी है. फिलहाल तीनों जख्मी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल तीनों भाई भाइयों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़