CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा प्रखण्ड क्षेत्र के नगरा, बन्नी, कादीपुर, बंगरा, अर्वा, बहुआरापट्टी, रसुलपुर आदि गांवों से शनिवार को महावीरी झंडा हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजे के साथ जुलुस निकाला गया, जो नगरा, नबीगंज, कादीपुर, बंगरा, रौजा, अर्वा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते हुए नगरा बाजार पहुंचा, जहां विसर्जन किया गया. जुलुस में पारम्परिक हथियारों के साथ हजारों युवाओं का टोली डीजे के धुन पर थिरकते हुए नजर आये.
बताते चलें कि पिछले दो वर्ष से कोरोना के वजह से जुलुस का आयोजन नहीं ह़ सका था. इस बार लोगों में हर्ष देखने को मिला. वही युवकों की टोली डीजे के धुन पर जय श्री राम के जयकारे से झूम उठे और क्षेत्र के वातावरण भक्तिमय हो गया. मौके पर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, सदर इंस्पेक्टर, खैरा, नगरा ओपी प्राभरी शिवनाथ राम, बीडीओ प्रशान्त कुमार, सीओ मोहित सिन्हा, बनियापुर, गौरा, गरखा, मुफस्सिल समेत एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्ष, सीओ, सैफ जवान समेत प्रशासनिक बल की तैनाती की गई थी.