महावीरी मेला का पताका लगाने के दौरान सड़क हादसे में दो बच्चे की मौत, दो उपचाररत ; कार पलटी, चालक गिरफ्तार

महावीरी मेला का पताका लगाने के दौरान सड़क हादसे में दो बच्चे की मौत, दो उपचाररत ; कार पलटी, चालक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – छपरा में नवरात्र के पहले दिन महावीरी मेला को लेकर पताका लगाने के दौरान हुए सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत रेफर किए जाने के बाद पीएमसीएच पहुंचकर हो गई. जबकि, 2 बच्चों का उपचार चल रहा है. घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप की है. बताया जा रहा है कि महावीरी मेला को लेकर कलश स्थापन और पूजन के बाद सोमवार की संध्या मोहल्ले के सभी बच्चे सड़क किनारे पताका लगा रहे थे.

उसी क्रम में सिवान की तरफ से आ रही लाल रंग की कार ने सड़क किनारे पताका लगा रहे 4 बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं दुर्घटना के बाद कुछ कदम आगे जाकर कार भी पलट गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक को पकड़ लिया और पिटाई के बाद रिविलगंज थाना को सौंप दिया. गिरफ्तार कार चालक मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला बताया गया है. वहीं मृत दोनों बच्चे रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी सुरेश राय का 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार एवं नागेंद्र राय के 8 वर्षीय पुत्र सोहित राय बताये गये है.

जबकि घायल दोनों बच्चे भी मेथवलिया गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं महेश सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताए गए हैं. कृष्णा और सोहित दोनों बच्चों की मौत छपरा सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के दौरान पीएमसीएच पहुंचकर हुई है. वहीं सूचना के मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है. मृत दोनों बच्चों का शव पटना से छपरा नहीं पहुंच सका है. वहीं पुलिस कार जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़