महाशिवरात्रि पर शंकराचार्य महाभाग गोवर्धन मठ की पीठ परिषद आदित्य वाहिनी की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न

Patna Desk – महाशिवरात्रि त्यौहार के शुभ आगमन पर सनातन धर्म की वर्तमान शंकराचार्य महाभाग ऋग्वेदिय पूर्वामान्य गोवर्धनमठपुरीपीठाधीश्वर अनंत विभूति जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज, के पीठपरिषद “आदित्यवाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा के नेतृत्व मे प्रांतीय धर्मसंघ संगोष्ठी व्यवस्थापक एवं मुख्य वक्ता बिहार संवेदक संघ के अध्यक्ष मुन्ना सिंह के कार्यालय, कंकडबाग में संपन्न हुई। मुख्य बिंदुओं पर योजनाबद्ध चर्चा हुई। उद्देश्य “हर हिंदू सनातनी हो, हर हिंदू सेना हो”का नारा लगाते हुए आगामी 3 मई को राजधानी पटना में गांधी मैदान, या वातानुकूलित स्थल पटना में गुरुदेव भगवान की भव्य धर्म सम्मेलन संगोष्ठी का आयोजन होगा, आए हुए गणमान्य अतिथियों द्वारा घोषणा की गई. जिसमें देश के कोने कोने से पांच लाख व्यक्तियों धर्म प्रेमियों का उपस्थित होने का संभावना आकलन किया गया.

इस अवसर गुरुदेव के दीक्षित शिष्य समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संजय पासवान,आचार्य राजाराम त्रिपाठी, अधिवक्ता प्रभात झा, अनुज सिंह, इंजीनियर मुकुल झा,कुमार सुंदरम, अशोक सिंह, स्नेह लता झा, अस्मिता श्रीवास्तव, विकास कुमार, अजय सिंह, एवं गुरुदेव भगवान के सैकड़ों भक्त,शिष्य, धर्मप्रेमी मौजूद रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़