Chhapra Desk – छपरा शहर के एभी संगिनी क्लब के तत्वाधान में शहर के कटहरी बाग स्थित कौशल्या काॅलोनी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने किया. इस अवसर पर उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि महिला के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. आज हर क्षेत्र में महिला अपना परचम लहरा रही है. सारण जिला में यह हर्ष की बात है कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं नगर निगम के मेयर दोनों पद पर महिला है. सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. वहां उपस्थित महिलाओं को उन्होंने कहा कि आप अपने हक हकूक की लिए आवाज़ उठाएं सफलता जरूर मिलेगी.

इस अवसर पर रागिनी कुमारी, मंजू देवी, पुजा कुमारी, अनिता कुमारी उपाध्याय, समीक्षा कुमारी, मंजू कुमारी, रीना देवी, प्रियंका देवी, चंन्दा गिरी, कुन्ति गुप्ता, अन्नू सिंह, नेहा कुमारी, डाॅ मुन्नी कुमारी, मीना सिंह, पुजा गुप्ता, अर्चना प्रताप, संगीता कुमारी, सोनी, मंजू सिंह, सुमन देवी, अंजू तिवारी, ज्योत्सना पान्डे, ज्योति, आशिष, संगीता गुप्ता, प्रिया कुमारी, भारती कुमारी, मोनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, आकृती, रचना, मुमताज, फातमा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत एक्ट्रैस वैष्णवी व नूतन गुप्ता ने किया.

![]()
