CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नया बस्ती ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी मुखी राय के 18 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश राय उर्फ सिंटू की हत्या एक महिला से अवैध संबंध को लेकर की गई थी. उसका शव बीते 22 अगस्त को शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत उमधा गांव के समीप फोरलेन से बरामद किया गया था. उसकी हत्या निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई थी. परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष एवं मुफ्फसिल थाना पुलिस ने संयुक्त प्रयास से इस हत्याकांड मामले का सफल उद्भेदन कर दिया है.
उस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 650/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि उसकी हत्या एक महिला के साथ अवैध संबंध में उसके भाई एवं परिचितों के द्वारा की गई थी. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज मोहल्ला निवासी अनिल कुमार चैधरी एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव निवासी पशुपति महतो के तीन पुत्र नागेन्द्र महतो, सतेन्द्र महतो एवं उमा महतो तथा एकमा थाना क्षेत्र के गुंधरी गांव निवासी शोभा देवी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो पूछताछ के क्रम में इन लोगों के द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.
जोकि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव निवासी पशुपति महतो की पुत्री है. विदित हो कि बीते 22 अगस्त को मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा गांव स्थित फोरलेन से जयप्रकाश उर्फ सिंटू का शव बरामद किया गया था. शव की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया था.