SIWAN DESK – सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र पथ स्थित विश्वकर्मा गली में स्टेट बैंक के एटीएम से रुपया निकासी के दौरान तीन बदमाशों ने एक महिला से एटीएम कार्ड हेराफेरी कर करीब ₹62000 की निकासी कर ली. जिसमें ₹10000 का शॉपिंग उन लोगों के द्वारा एक मॉल में किया गया और उस मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला एटीएम मशीन के बाद बैंक पहुंची और बैंक से उसे ज्ञात हुआ कि वह लोग एक मॉल में अभी-अभी खरीदारी किए हैं.
इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला सिवान जिले के हसनपुरवा मठिया निवासी बालेशर गिरी की पत्नी प्रीति देवी ने बताया कि वह वर्तमान में विश्वकर्मा गली में रहती है और उसके घर के नीचे एसबीआई बैंक का एटीएम हैं. वह एटीएम से दो हजार रूपये की निकासी कर जा रही थी. तभी तीन युवक आये और बोले कि आपका एटीएम काम नही कर रहा है. जिसके बाद उनलोगो ने कहा कि आप अपना एटीएम कार्ड फिर से लगाकर कैंसिल कीजिए.
जिसके बाद उनका एटीएम कार्ड नंबर डिस्प्ले होने लगा. इतनी देर में वह जब दूसरे युवक से बोली कि मेरा एटीएम कार्ड शो नहीं करता है. तब अन्य युवक ने एटीएम कार्ड निकाल उसे बदलकर उनको दे दिया और वह कार्ड लेकर अपने घर चली गई. पांच मिनट बाद उसके मोबाइल पर रूपये निकासी का मैसेज आया. तभी वह नीचे आई तो वे लोग वहां नही थे. जिसके बाद वह पंजाब नेशनल बैंक गई.
जहां बैंक कर्मियों ने कहा कि आपके एटीएम से अभी मॉल में खरीदारी की गई है. जब वह मॉल में पहुंची तो तीनों फरार थे. मॉल से तीनो युवकों ने तकरीबन दस हजार को खरीदारी भी किया है. मॉल के सीसीटीवी में तीनो की तस्वीरें कैद हुई है. इधर इस घटना के बाद महिला ने स्थानीय थाना में 64 हजार 805 रुपए की अवैध निकासी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
पंकज कुमार, सिवान