महीनो से पीछे लगी थी पुलिस, गिरफ्तारी हुई तो पुलिस को चकमा दे हथकड़ी सड़काकर हो गया फ’रार

महीनो से पीछे लगी थी पुलिस, गिरफ्तारी हुई तो पुलिस को चकमा दे हथकड़ी सड़काकर हो गया फ’रार

SIWAN DESK –  कई महीनो से उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पीछे लगी थी. लेकिन, गिरफ्तारी हुई तो हथकड़ी सड़काकर पुलिस को चकमा दे वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिस हाथ मलती रह गई. घटना बिहार के सिवान जिले का है. आरोपी शराब और स्मैक मामले में पकड़ा गया था. जो तीन माह से फरार चल रहा था. पुलिस ने तीन माह की फरार के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था.

इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि एक अपराधी जो बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना से पुलिस ने शराब और स्मैक मामले गिरफ्तार किया था. विदित हो कि गिरफ्तारी के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए सिवान सदर अस्पताल में दो पुलिस के जवान लेकर पहुंचे थे. दो सिपाही जट्टा राम और विजय चौधरी अपराधी मुन्ना कुमार राय को मेडिकल के लिए अस्पताल परिसर में लेकर अंदर घुसे,

तभी एक सिपाही विजय चौधरी किसी काम को लेकर कहीं चला गया. वहीं दूसरा सीपाही जट्टा राम अपराधी के रस्सी को पकड़े हुए था. उसी वक्त वह अपराधी हथकड़ी से हाथ सड़काकर भाग निकला. सिपाही ने शोर मचाना शुरू किया. लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी भाग चुका था. भागे हुए अपराधी की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकबीनबीगंज ओपी थाना के समीप मैनेजर राय के टोला निवासी मुन्ना कुमार राय के रूप में हुई है. जो पहले भी जेल जा चुका है. वह तीन माह से फरार चल रहा था.

Loading

Crime E-paper