CHHAPRA DESK- छपरा का एक विद्यालय ऐसा जहां मवेशी के साथ पढ़ाई के साथ भोजन भी करते हैं बच्चे ; वीडियो वायरल होने पर खुली शिक्षा विभाग की पोल सारण जिले के मांझी में मवेशी के साथ बैठकर भोजन करते छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो मांझी प्रखंड क्षेत्र के बरेजा पंचायत के सरकारी विद्यालय का बताया जा रहा है. विडियो में दिख रहा है कि मांझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी द्वारा सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों के साथ मवेशी को बैठा देख प्रखंड प्रमुख शिक्षकों पर जमकर भड़क रही हैं.
प्रखंड प्रमुख कमला देवी के द्वारा आदर्श ग्राम बरेजा के सभी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। तभी पता चला कि एक विद्यालय में एक साइड में मवेशी बंधे रहते हैं. उन्हीं के साथ बैठकर बच्चे पढ़ाई भी करते हैं. निरीक्षण के दौरान मवेशी संग बैठे बच्चों को एमडीएम लेने का नजारा देखने को मिला. बच्चों को मिलने वाला मध्याह्न भोजन भी मीनू के अनुसार नहीं था. जिसकी शिकायत उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की गई है. वही पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय ने ऐसी व्यवस्था की निंदा की.
वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभा कुमारी ने बताया कि मामले को लेकर उनकी प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य से बात हुई है तथा शैक्षणिक व्यवस्था को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तो विधि सम्मत शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी.