मांझी के मुबारकपुर पहुंचे सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित

मांझी के मुबारकपुर पहुंचे सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित

CHHAPRA DESK – छपरा के मांझी में दो युवकों की हत्या के बीच कायम तनाव को खत्म करने के प्रयास को ले सारण जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बुधवार को छपरा जिले के माझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की तथा तीसरे युवक के परिजनों से भी मुलाकात की. इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे.

पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी. दूध का दूध और पानी का पानी होगा. पीड़ित परिवार के साथ बिहार सरकार है. मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मामले का राजनीतिकरण करना चाहते हैं पर हर अन्याय का विरोध होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक तथा तनावपूर्ण चीजों को आगे करके समाज को तोड़ना चाहते हैं. जबकि बिहार में न्याय के साथ विकास की बात हो रही है.

मांझी के मुबारकपुर पहुंचे सारण जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा पीड़ित परिवार को बिहार सरकार हर संभव सहायता करेगी. जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते इस पूरे मामले पर वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे तथा मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में सामाजिक न्याय की एक बड़ी लकीर खींच रहे हैं जो कुछ लोगों को पच नहीं पा रहा है. वे जात पात की राजनीति कर समाज को बांटना चाहते हैं. जबकि हम लोग समाज को जोड़ना चाहते हैं.

अपराधियों की कोई जात नहीं होती. अपराधी अपराधी होता है और उसकी असली जगह सलाखों के पीछे होती है. जिन लोगों ने युवकों की निर्मम हत्या की है उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलेगी. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि समाज के एकजुटता से ही प्रदेश और देश का विकास संभव है. इसलिए किसी भी तरह की भ्रामक चीजों को सामने रखकर समाज में तनाव पैदा मत कीजिए.

मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही मंत्री सुमित कुमार सिंह लगातार छपरा जिला के वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में थे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पटना में इलाज रत युवकों को देखने भी मंत्री सुमित कुमार सिंह पहुंचे थे. उन्होंने कायम गतिरोध को दूर करने के लिए कई बार लोगों से अपील भी की.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति