CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पहले कट्टे से केक कटिंग और 2 जगहों पर हथियार लहराने के बाद अब बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से एक महिला को लेकर जा रहे युवक पर गोली चला दी. हालांकि वह बाल-बाल बची और भागकर गांव में इस बात की सूचना दी तो ग्रामीणों ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा किया. तब वे भाग खड़े हुए लेकिन दूसरी जगह लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
बताया जाता है कि जिले के मांझी-कोपा मार्ग पर माड़ीपुर गांव के समीप तीन मुहाने पर ताजपुर से एक महिला को लेकर गांव जा रहे बाइक सवार पर अपराधियों नें अचानक गोली चला दी. हालांकि बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया और जब गांव के युवकों नें अपराधियों का पीछा किया तो वे भाग निकले. जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने दूसरी जगह मांझी कृषि विज्ञान केंद्र के उतरी हिस्से से गुजरने वाली पक्की सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे बाइक लगाकर एक युवक खड़ा था. जबकि उसका एक साथी बगल में शौच के लिए गया था. उसी बीच माड़ीपुर गांव की ओर से भाग कर पहुंचे दो बाइक पर सवार छह अपराधियों नें बाइक के साथ खड़े युवक से मोबाइल लूटने लगे. लूट का विरोध करने पर युवक को अपराधीओं नें पिस्टल के बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अपने साथी के साथ लूट व मारपीट की घटना को देख शौच कर रहा युवक दौड़ कर कुछ दूर पहुंचा हीं था कि उसे आते देख अपराधियों नें उस पर गोली चला दिया. हालांकि युवक को गोली नहीं लगी. उसके बाद सभी अपराधी युवक का मोबाइल फोन लूट कर अपनी बाइक पर सवार हो बनवार की तरफ भाग निकले.
लूट के दौरान घायल युवक मांझी माली टोला गांव निवासी मुकीम बताया जाता है. जबकि उसका दुसरा साथी युवक कंचनपुर गांव निवासी अनिल भगत बताया गया है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी थानाध्यक्ष मो जकारिया ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.