मांझी में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के घर से लाखों की चोरों ; घर बंद कर इलाज के लिए गए थे बाहर

मांझी में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के घर से लाखों की चोरों ; घर बंद कर इलाज के लिए गए थे बाहर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले में आपका घर है और यदि आप घर बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो आप गलती कर रहे हैं. क्योंकि आपके घर का सारा कीमती सामान चोरी हो सकता है. ऐसे दर्जनों मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं. चाहे वह आम व्यक्ति हो या पुलिस वाला. घर बंद हुआ तो माल का गायब होना संभव है. ऐसा ही एक मामला मांझी थाना क्षेत्र से आया है, जहां सेवानिवृत पुलिसकर्मी के घर से चोरों ने नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया है.

उक्त घर मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर गांव निवासी राज देव मिश्रा की है. जोकि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद घर रहते थे. लेकिन, बीते दिनों उपचार के लिए वह घर बंद कर बाहर गए थे. उपचार करा कर वापस लौटने के बाद जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा खुला देखा तो उनके होश उड़ गए. घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था और लोहे का दो बॉक्स का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्हें समझते देर नहीं लगेगी उनके घर में चोरी हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि नकद एवं आभूषण समेत करीब ₹7 लाख मूल्य के सामान की उनके घर से चोरी हुई है. इस मामले में उनके द्वारा मांज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वैसे मांझी थाना क्षेत्र आजकल अपराधियों के लिए कट्टा लहराने और किसी को धमकाने के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.

एक पखवाड़े के अंदर यहां 3 बदमाशों के द्वारा कट्टा लहराए जाने का वीडियो वायरल हुआ. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य मामले में पुलिस ने कट्टे की तुलना एयर गन से करके एक युवक को मुक्त को मुख्य भी कर दिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़