CHHAPRA DESK- बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली मांझी रेलपुल पर शुक्रवार को एक अधेड़ महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उसका शव क्षत-विक्षत शव रेलपुल के पाया नम्बर सात तथा आठ पर रेल ट्रैक के बीचोंबीच पड़ा हुआ था. वह महिला पीले रंग की साड़ी पहने हुईं थी तथा उसका शव तीन टुकड़ों में विभक्त हो गया था. महिला का चेहरा स्पष्ट तौर पर नही दिख रहा था.
जिसके कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. दर्घटना की खबर मिलने के बाद रेल प्रशासन द्वारा मांझी रेलपुल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन कॉसन के तहत कराया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को यूपी पुलिस ने शव को रेल ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की उम्र 50 से 55 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
शव देखने के बाद मांझी के रामघाट पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि मृतक विधवा थी तथा पिछले दो दिनों से रामघाट के आसपास ही भटक रही थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह परिवारिक कलह से परेशान थी. जिसकी वजह से उसके द्वारा ऐसा कदम उठाया गया होगा.