मांझी रेलवे पुल पर कटे प्रेमी युगल के शव की हुई पहचान ; युवक छपरा के गोदना का तो युवती बलिया की थी रहने वाली

Chhapra Desk- छपरा-बलिया रेल खंड स्थित मांझी रेलवे पुल पर बीते दिन ट्रेन से कटे प्रेमी युगल के शव की पहचान कर ली गई है. प्रेमी जोड़े में युवक छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत गोधना गांव निवासी 22 वर्षीय शुभम कुमार बताया गया है. वहीं उसकी प्रेमिका बलिया जिले के डोकटी थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय पुनीता चौरसिया बताई गई है. सूत्रों के अनुसार दोनों की पूर्व से जान पहचान थी और लंबे समय से दोनों का प्यार-मोहब्बत चल रहा था. लेकिन वह जानते थे कि परिवार उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करेगा. जिसके बाद दोनों के द्वारा ऐसा दुस्साहस पूर्व कदम उठाया गया था. युवक के शव की पहचान होते ही यह बात आग की तरह चारो तरफ फैल गई. जिसके बाद उसके प्रेमिका की पहचान कर ली गई और यह सूचना पुनीता के घर वालों को दी गई.

जिसके बाद दोनों के परिजन विलाप करते हुए पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां कागजी कार्रवाई के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना रहा. बताते चलें कि बीते दिन मांझी रेलवे पुल के पाया नम्बर तीन पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया था. इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर यूपी की बैरिया तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस पहुंची और दोनों प्रदेशों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. अंततः काफी विचार-विमर्श के बाद मांझी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां दोनों शवों की पहचान नहीं होने के कारण छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया था.

मांझी रेलवे पुल पर दोनों का घंटे भर चला था प्रेमालाप

मांझी रेलवे पुल पर काम कर रहे मजदूर प्रेमी युगल के क्रियाकलापों के प्रत्यक्ष गवाह बने. उन्होंने बताया कि ट्रेन के सामने आने से पहले प्रेमी युगल पुल के ऊपर किनारे बने स्थान पर पास बैठकर प्रेमालाप में मशगूल थे. लेकिन सामने से आ रही ट्रेन को देखकर अचानक दोनों रेल पटरी पर आ धमके. ट्रेन से टकराने से पूर्व दोनों ने एक दूसरे का हाथ जकड़ लिया और हंसते हंसते जान दे दी. यह वाक्या देख मजदूरों के होश उड़ गए और वे ट्रेन के पुल से बाहर निकलते ही भाग खड़े हुए.

Loading

E-paper