मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ; लगे जय माता दी के जयकारे

मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ; लगे जय माता दी के जयकारे

 

CHHPRA DESK – चैती नवरात्र के सप्तमी को मां दुर्गा का पट खुलते दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. छपरा शहर के दौलतगंज में श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजन अर्चन किया गया. आज सप्तमी को जैसे ही मां का पट खुला हजारों की संख्या में श्रद्धालु वहां उमड़ पड़े. उस दौरान मां का नेत्र खुलते ही वहां मौजूद सैकड़ों लोगों के द्वारा एक साथ दीप जलाकर विधिवत पूजन के बाद मां की आरती की गई. जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.

नवरात्रि के सातवें दिन यानि महासप्तमी को माता कालरात्रि की पूजा की जाती है. जैसा उनका नाम है, वैसा ही उनका रूप है. खुले बालों में अमावस की रात से भी काली, मां कालरात्रि की छवि देखकर ही भूत-प्रेत भाग जाते हैं. नवरात्रि की सप्तमी को महासप्तमी को तांत्रिक लोग इस दिन विशेष पूजा करके मां की कृपा प्राप्त करते हैं. सप्तमी की पूजा अन्य दिनों की तरह ही होती है, लेकिन रात में पूजा का व‍िशेष व‍िधान है. सप्तमी की रात्रि सिद्धियों की रात भी कही जाती है. मां का पट खुलने के बाद लोगों के जयकारे से पूरा माहौल गूंज उठा.

 

Loading

70
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़