SIWAN / SARAN DESK – मां के श्राद्धकर्म करने के लिए गांव आए आर्मी के जवान एवं उसके साले की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि सिवान में हुए पिकअप व बाइक की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर में दोनो की मौत हो गई है. इस सूचना के बाद से दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. मृत दोनो युवक सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के साधपुर गांव निवासी स्व लालबाबू सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार सिंह एवं उनका साला जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी राजू सिंह के 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह उर्फ लक्की बताये गये हैं.
रुपेश अरुणाचल प्रदेश में नायक पद पर आर्मी में पोस्टेड थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपेश और उसके साला प्रकाश उर्फ लक्की दोनों बाइक से सिवान किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे. तभी सिवान जिले के हुसैनगंज थाना के समीप पिकअप से उनकी बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार साला व बहनोई दोनों की घटना- स्थल पर मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुसैनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच- तड़ताल के दौरान मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते हीं दोनों मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
उसके बाद आनन-फानन में उनके परिजन घटना-स्थल पर पहुंच गए. शव को देखकर फौजी रूपेश कुमार सिंह की पत्नी ऋचा देवी चिल्ला-चिल्लाकर रोने लगी. जिसे किसी तरह परिजनों ने संभाला. वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव छपरा पहुंचते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
एक साथ पति व भाई की मौत से टूटी ऋचा
मृतक रूपेश कुमार सिंह की पत्नी ऋचा देवी सड़क दुर्घटना में एक साथ पति व भाई की मौत से टूट गई है. ऋचा देवी के परिवार को संभालने वाला कोई दिखाई नही दे रहा है. शादी के आठ साल भी नही बीते थे कि एक तरफ विगत 29 अप्रैल को सास चल बसी थी. जिनका श्राद्ध-कर्म 12 मई को होना था. इस बीच पति एव भाई की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ दोहरे गम को नही सह पाने के कारण वह बार-बार मूर्छित हो रही थी.