CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर ट्रेन में रोते हुए एक बच्चे पर टीटीई की नजर पड़ी. जिसके बाद पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि मेरी मां ने मेरी बहुत पिटाई की और मुझे ट्रेन पकड़ा दी. जिसके बाद बोली कि यहां से भाग जाओ और वापस मत आना. इतना कहने के बाद बच्चा रोने लगा. उस बच्चे ने कहा कि वह मां के पास नहीं जाना चाहता है.
उसके पापा विदेश रहते है. पापा आएंगे तब ही वह घर जायेगा. उक्त बच्चा गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया है. इस मामले में रेलवे चाईल्ड लाईन से घनश्याम भगत एवं अमित कुमार ने बताया कि उस बच्चे को ट्रेन से बरामद कर उसे बाल कल्याण समिति भेजा गया है, क्योंकि वह घर नहीं जाना चाहता था.
वहीं दूसरा बच्चा यात्रा के दौरान भटक गया था, जिसे छपरा जंकशन पर ट्रेन से उतार कर उसे स्थानीय थाना को सूचित कर बच्चे के परिवार को सूचना दिया गया. जिसके बाद परिवार को सूचना मिलते ही परिजन के बीच खुशी का माहौल बन गया. वहीं दूसरा बच्चा ग्राम तेनुआ, थाना गुठनी जिला सिवान का बताया गया है. बच्चा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ नानी के पास जा रहा था तो रास्ते में ट्रेन में गुम होकर भटक गया.
अमित कुमार ने बताया कि राजकीय रेल थाना में मामला दर्ज़ कर उसको अभिभावक को सुपूर्द कर दिया जाएगा. वही दूसरा बच्चा बाल गृह में सुपूर्द किया गया। मौके पर रेलवे चाईल्ड लाईन से घनश्याम भगत, अमित कुमार, रिंकी सिंह, कविता, अभिषेक और पुलिसकर्मी मौजूद थे.