मानव बाल तस्करी रोकने के लिए रेलवे चाईल्ड लाइन ने चलाया जागरूकता अभियान

मानव बाल तस्करी रोकने के लिए रेलवे चाईल्ड लाइन ने चलाया जागरूकता अभियान

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा मानव बाल तस्करी रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं यात्रियों से अपील किया गया की मानव बाल तस्करी, बाल मजदूरी, गुमशुदा, अपहरण या घर से भागा हुआ बच्चा अगर यात्रा के दौरान दिखे तो तुरंत इसकी सूचना 1098 पर डायल कर दें.

रेलवे चाइल्ड लाइन से अमित कुमार ने बताया कि मानव तस्कर बच्चों के अभिभावक को काम और पैसे का प्रलोभन देकर बाहर ले जाते हैं. जहां उसके साथ कई प्रकार का शोषण भी होता है. देह व्यापार, बाल श्रम जैसे घृणित कार्य करवाए जाते हैं और बहुत कम पैसे में बच्चों से काम करवाए जाते हैं. मानव तस्कर अधिकतर बच्चे को ट्रेन या बस से कई अन्य प्रदेश में ले जाते हैं. ऐसे बच्चों को बचाया जा सकता है.

इसलिए कॉल करे 1098 /182/112 नंबर पर. इसकी जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता पूरी तरह से गोपनीय रखकर कार्रवाई की जाती है. इस अभियान में उपस्थित रेलवे चाईल्ड लाइन के टीम में अमित कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार, सुषमा देवी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Loading

79
E-paper