मानसून से पूर्व नालों की साफ-सफाई एवं जलजमाव के लिए गठित क्यूआरटी टीम ससमय देगी रिपोर्ट : नगर आयुक्त

मानसून से पूर्व नालों की साफ-सफाई एवं जलजमाव के लिए गठित क्यूआरटी टीम ससमय देगी रिपोर्ट : नगर आयुक्त

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा मुख्य नाला की सफाई का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जजेज कॉलोनी से होते हुए गांधी चौक, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज से सटे सभी मुख्य नालों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. प्रतिदिन सैकड़ों मजदूरों एवं संसाधन को लगाकर मिशन-40 के तहत सफाई कराई जा रही है.

सफाई निरीक्षक एवं सफाई जमादार को निर्देश दिया गया कि 15 जून के पहले सभी मुख्य नाला की साफ-सफाई पूर्ण रूप से हो जानी चाहिए. ताकि मानसून आने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो. जहां ज्यादा जल जमाव हो रहा है उस जगह को चिन्हित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया. जिससे कि बारिश होने के उपरांत 2 घंटे के अंदर उस जलजमाव को निकाला जा सके‌. इस कार्य के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है.

गठित टीम को सभी वार्डों में जल जमाव की सूचना का रिपोर्ट कार्यालय को देने को निर्देशित किया गया है. ताकि बारिश होने के बाद जलजमाव होने पर तुरंत उसको सक्शन मशीन या पंप मशीन से पानी का निकासी किया जा सके. नगर आयुक्त के निर्देशन में मिशन-40 के तहत सभी नालों की साफ सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़