मामूली विवाद को लेकर टेंट संचालक ने साटा करने वाले व्यक्ति को चाकू घोंपा ; स्थिति गंभीर

Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव में मामूली विवाद को लेकर टेंट संचालक ने साटा करने वाले एक व्यक्ति के ऊपर ही चाकू से वार कर उसे जख्मी कर दिया. जिसके कारण वह व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज गांव निवासी स्वर्गीय राम नारायण प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा प्रसाद बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उनके भतीजे का 23 तारीख को तिलक समारोह है. जिसको लेकर उनके द्वारा गांव के ही अमन टेंट हाउस संचालक समीर कुमार से साटा किया गया था.

गुरुवार को उनके पड़ोसी के घर पर रिसेप्शन आयोजित होने के कारण अमन टेंट का ही साटा किया गया था. जहां सजावट का काम कर रहे समीर को बुलाकर कृष्णा प्रसाद ने बोला कि उनके दरवाजे पर भी सजावट का काम वह आज से ही प्रारंभ कर दें. जिसको लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई और समीर कुमार ने बोला कि वह उनके घर टेंट का काम करने को तैयार नहीं है. जिस पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया और उन्होंने कहा कि जब 23 तारीख को साटा हुआ है तो काम तो करना ही पड़ेगा. इसी बीच बात बढ़ गई और हुई चाकूबाजी में कृष्णा कुमार के पीठ में चाकू लग गया.

इस दौरान चाकू लगने से वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं चाकू घोंपने के बाद वह युवक भाग खड़ा हुआ. जबकि घर वालों ने जख्मी हालत में उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में जख्मी व्यक्ति ने बताया कि उनके घर के पड़ोस में ही रिशेप्शन पार्टी था. जहां अमन टेंट हाउस संचालक समीर के द्वारा काम कराया जा रहा था.

इसी बीच जब उनके द्वारा अपने दरवाजे पर भी सजावट करने की बात कही गई तो वह साफ तौर पर पर इंकार कर गया. जिसके बाद उनके बीच कहासुनी हुई और समीर ने बात ही बात में उनके ऊपर चाकू से वार कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही जख्मी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़