मारपीट के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतारा

मारपीट के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतारा

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मंगाईडीह गांव में मारपीट के दौरान गला दबाकर एक युवक को मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

मृत युवक शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मंगाईडीह गांव निवासी गिरजा महतो का 38 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह में गांव में कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट कर उसका गला दबा दिया गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. परिजनों ने बताया कि सुबह में वह खेत की तरफ गया था, जहां गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके साथ मारपीट किए जाने के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़