मारपीट के बाद जहर खिला युवक को मौत की नींद सुलाया ; खेत से शव बरामद

मारपीट के बाद जहर खिला युवक को मौत की नींद सुलाया ; खेत से शव बरामद

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लोहरी गांव स्थित खेत से हत्या कर फेंके गए एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. जैसे ही इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरी गांव निवासी स्वर्गीय मोहन राय के 38 वर्षीय पुत्र चंदन राय के रूप में की गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां मृतक के परिवार वालों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा चंदन कुमार के हिस्से की जमीन रजिस्ट्री करा ली गई थी और चंदन उन्हीं लोगों के साथ रहता था. दो-तीन दिनों से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. आज सुबह उन्हें गांव वालों के द्वारा सूचना दी गई कि चंदन का शव लोहरी गांव स्थित मठिया के समीप खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग रोते-पीटते वहां पहुंचे.

परिवार वालों का आरोप है कि चंदन का जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद उसको रास्ते से हटाने के लिए उन्हीं लोगों के द्वारा मारपीट के बाद जहर खिलाकर ह-त्या की गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि चंदन की हत्या कैसे की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़