मारपीट में जख्मी युवक की उपचार के दौरान पटना में मौत

मारपीट में जख्मी युवक की उपचार के दौरान पटना में मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए जमकर मारपीट में जख्मी युवक की मौत उपचार के क्रम में पटना में हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे. वहीं इस बात की सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

मृत युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज छपरा गांव निवासी राज किशोर राय का 18 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार राय बताया गया है, जो कि गांव में विगत 29 दिसंबर को हुए मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां किसी निजी चिकित्सालय में सचिन का उपचार चल रहा था. उपचार कज क्रम में उसकी मौत हो गई है.

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़