मालखाना चौक पर नाला सफाई के दौरान वि’वाद में ब’दमाशों ने लहराया क’ट्टा तो बंद होने लगी दुकाने ; पहुंची पुलिस व 112 डायल

मालखाना चौक पर नाला सफाई के दौरान वि’वाद में ब’दमाशों ने लहराया क’ट्टा तो बंद होने लगी दुकाने ; पहुंची पुलिस व 112 डायल

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार स्थानांतर्गत मालखाना चौक पर नाला सफाई के दौरान स्थानीय दुकानदार और सफाई कर्मी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद वार्ड पार्षद तक बात पहुंची. तब तक वहां कुछ असामाजिक तत्व पहुंचे और कट्टा लहराना शुरू कर दिया. जिसके बाद मालखाना चौक पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई और सभी दुकानदार दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार शीध्र ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

हालांकि उस दौरान 112 डायल पर भी इस घटना की सूचना एक दुकानदार कज द्वारा दी गई और 112 डायल वाहन मौके पर पहुंची. जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर मौजूद उस दुकानदार का बयान रिकॉर्ड किया गया. वहीं पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही उस दौरान एक सफाई कर्मी मिट्ठू बांसफोड़ घायल भी हुआ है जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया. नगर निगम का सफाई कर्मी मिठू बांसफोड़ जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरीजलालपुर विशुनपुरा गांव निवासी मड़ई बांसफोड़ का पुत्र बताया गया है. जिसके द्वारा दुकानदार सहित चार नामजद एवं अन्य के खिलाफ शिकायत की गई है.

क्या कहते हैं वार्ड पार्षद

इस मामले में वार्ड 17 के पार्षद गुड्डू सिंह ने बताया कि उनके द्वारा नाला की सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को भेजा गया था, जहां मालखाना चौक पर स्थानीय दुकानदार के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ मारपीट की गई है. वही स्थानीय दुकानदार विशाल के द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी द्वारा नाला की सफाई के दौरान विवाद हुआ और कुछ युवकों के द्वारा दहशत फैलाने के लिए कट्टा लहराया गया है. जिसका वीडियो उसके द्वारा बनाया गया है.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष

इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वह तत्क्षण मौके पर पहुंचे थे. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि किसी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़