मासूम बच्चे को अनि’यंत्रित पिकअप वैन ने रौं’दा ; सड़क जाम

मासूम बच्चे को अनि’यंत्रित पिकअप वैन ने रौं’दा ; सड़क जाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकमा-परसा मुख्य मार्ग पर घर के समीप खेल रहे एक मासूम बच्चे को अनियंत्रित पिकअप वैन ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. उसे मृत पाकर घर वालों में कोहराम मच गया. मृत मासूम एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-परसा रोड निवासी शाहिद अंसारी का 4 वर्षीय पुत्र साहिल अंसारी बताया गया है. इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

वहीं दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन छोड़कर भाग निकला. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम हटवाया और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पोस्टमार्टम के दौरान मृत मासूम के परिवार वालों ने बताया कि उनका घर एकमा-परसा मुख्य मार्ग पर अवस्थित है. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी अनियंत्रित पिकअप वैन में उसे रौंद दिया जिसे उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में आक्रोश दिखा, वहीं स्थानीय थाना द्वारा सरकारी योजना का लाभ दिलाए जाने के बाद मामला शांत हुआ.

Loading

75
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़