मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को किया जाएगा प्रतिरक्षित ; 11 से 16 सितंबर तक चलेगा अभियान

मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत छोटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को किया जाएगा प्रतिरक्षित ; 11 से 16 सितंबर तक चलेगा अभियान

CHHAPRA DESK – सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ जिले में 11 सितंबर को किया जाएगा. छपरा सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत जो बच्चे और गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गई है उनको प्रतिरक्षित करने के लिए सारण जिले में 11 सितंबर से 16 सितंबर तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा.

जिसके तहत उन छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा. उक्त अवसर पर डीआईओ के साथ डब्ल्यू एच ओ के चिकित्सक डॉक्टर रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एस एम ओ आरती त्रिपाठी, डीपीएम अरविंद कुमार, अंशुमान पांडेय, कार्यालय कर्मी रवि कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

14352 बच्चों एवं 3524 महिलाओं का किया जाएगा टीकाकरण

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी ने बताया कि यह अभियान 0 से 5 वर्ष तक के उन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए है जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं. इस अभियान के तहत जिले में 14352 छूटे हुए बच्चों एवं 3524 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है. जिसके लिए कुल 1954 हाई रिस्क एरिया का भी चयन किया गया है जो कि शहर के सुदूर क्षेत्र हैं और वहां किसी कारणवश टीकाकरण नहीं हो पाया है.

 

Loading

68
E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़