मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट को ले सिवान जंक्शन पर डीआरएम के निर्देश पर चलाया गया जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान

मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट को ले सिवान जंक्शन पर डीआरएम के निर्देश पर चलाया गया जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान

SIWAN DESK – वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के दिशा निर्देश में पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में मिशन LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के लिए एक जन आंदोलन के माध्यम से अपनी परंपराओं और संरक्षण और संयम के मूल्यों के आधार पर जीने के एक स्वस्थ और टिकाऊ तरीके को अपनाने और प्रचारित करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

 

इसी क्रम में आज 28 मई, 2023 को सिवान जं रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन -साधारण को जागरूक करने हेतु रैली निकालकर श्रम दान किया गया. इसके साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार के नेतृत्व में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कॉलोनी अवधेश कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक सिवान राधेश्याम रमन, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक अशोक कुमार, टिकट पर्यवेक्षक सूरजबली, मंडल स्वास्थ्य निरीक्षक अजय द्विवेदी एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 150 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी.

इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत सिवान जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी तथा उसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया.


इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन अधीक्षक श्री अनंत कुमार के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा सीवान जं स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया.
इस अभियान के दौरान सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया.

Loading

68
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़