मिशन 60 डेज अभियान को लेकर कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण कहा जल्द ही व्यवस्था होगी दुरुस्त

मिशन 60 डेज अभियान को लेकर कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण कहा जल्द ही व्यवस्था होगी दुरुस्त

CHHAPRA DESK-  बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के मिशन 60 डेज अभियान को लेकर कला एवं संस्कृति मंत्री सह मढौरा राजद विधायक जितेंद्र राय ने बुधवार की रात्रि छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधर रही है, जो कि सूबे के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव की देन है.

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड एवं सीसीटीवी कक्ष सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने की बात कही गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हो जाएगा. वहीं इस दौरान अस्पताल प्रशासन के द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट बंद होने के बावजूद जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, क्योंकि उनके पास ऑक्सीजन के साढे तीन सौ सिलेंडर भरे पड़े हैं.

निरीक्षण के मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर गुलाल सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ विजय लाल, डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़