CHHAPRA DESK- मीरा की तरह भगवान के प्रेम में रंग जाओ, मुक्ति मिल जाएगी उक्त बातें ज्योति गोविंद परिवार के संस्थापक अर्जुन मनोज ने शहर के नया बस्ती लोहा टोला स्थित सत्संग भवन में कही. ज्योति गोविंद परिवार के द्वारा प्रत्येक महीने के सात तारीख को आयोजित होने वाले नूतन सत्संग के अवसर पर ज्योति गोविंद परिवार के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस मौके पर अर्जुन मनोज के द्वारा ज्योति गोविंद का आवाहन कर सत्संग का शुभारंभ किया गया. तदुपरांत ज्योति गोविंद परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं भजन कीर्तन मंडली के द्वारा ज्योति गोविंद पर आधारित भक्ति गीतों के साथ फगुआ गीतों का भी गायन किया गया. वहीं होली के अवसर पर आयोजित भंडारा में सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप पुआ-पुरी का आनंद उठाया.

मौके पर गोविंद परिवार से विनोद सिंह, जय प्रकाश, विजय प्रकाश, ज्योति कुमारी, कविता देवी, सूर्यनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विकास कुमार, रवि शंकर सिंह, मनीष कुमार, परमहंस सिंह, सूर्यनाथ सिंह, कृष्णा सिंह, कल्याण सिंह, प्रभु सिंह, श्रीनारायण सिंह, निर्मल सिंह, आशा देवी, उषा देवी, माया देवी, मुन्नी देवी, राजकुमारी देवी आदि उपस्थित रहे.
![]()

