मुखिया को टेलीफोन पर मिली जान से मारने की धमकी भागे भागे मुखिया पहुंचे थाने

मुखिया को टेलीफोन पर मिली जान से मारने की धमकी भागे भागे मुखिया पहुंचे थाने

SIWAN DESK – सिवान जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मुखिया को जान से मारने की धमकी दी गई हैं. मामला जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा की है. जहां मुखिया मुर्शीद खान को जान से मारने की धमकी फोन से दिया गया है. इस मामले में मुखिया ने थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि 20 फरवरी को शाम 6:43 में शहाबुद्दीन खान के मोबाइल नम्बर 7481804786 पर 9433084508 से अयूब खान पिता अब्दुल हमीद खान ने जान मारने की धमकी दिया है,

और डॉ अमजद खान पिता अयूब खान ने साजिश के तहत हमको और हमारे परिवार को जान मारने की धमकी दिया है. वही शहाबुद्दीन खान के मोबाईल से बात हुआ है कि मुर्शीद खान को जाकर बोल दो की 8 बजे से 3 बजे शाम तक हत्या करवा देंगे. जिसको लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि भविष्य में कोई भी घटना मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ घटित होता है.

तो उसका जिम्मेवार डॉ अमजद खान पिता अयूब खान व उनके पिता अयूब खान होंगे. वही इस मामले को लेकर पुलिस आवेदन प्राप्त कर ली है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नहीं की हैं. अब पुलिसिया जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पायेगी.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़