CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर मुखिया संघ के बैनर तले मुखिया संघ के प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विगत सतवा दिन भी प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष अनशन पर बने हुए थे. गुरुवार को बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार डीएसपी इंद्रजीत बैठा प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे. जहा अनशनकारी मुखिया से वार्ता किया. आश्वासन दिया कि आपके मांगो के सम्बंध में जांच कर करवाई किया जाएगा.
अधिकारियों के आश्वासन के बाद मुखिया संघ ने अपना आंदोलन वापस लिया. बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने मुखिया प्रतिनिधि को जूस पिलाकर अनसन को तोड़वाया. विधायक ने कहा लोकन्त्र में आंदोलन महत्वपूर्ण है. मुखिया संघ के मांगो को पूरा किया जाएगा. मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सात दिनों से अनशन पर बैठे थे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद आंदोलन वापस लिया गया है. 15 अगस्त तक अगर कोई करवाई नही किया जाता है तो मुखिया संघ पुनः आंदोलन को बाध्य होंग.
आंदोलन कर रहे मुखिया का एक मांग था कि थाना अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाय,इन मुखियाओं का जिद है कि जबतक थाना अध्यक्ष के बिरुद्ध कोई करवाई नही होती है तो हमलोग अनशन पर बने रहेंगे. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, मुखिया ई प्रतीक कुमार सिंह, मुखिया संजीव यादव, श्याम सुंदर गिरी,मुखिया सत्येंद्र राम, मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, सरोज पश्वान, गौतम साह, मुखिया मुस्तफा अंसारी समेत आधा दर्जन मुखिया मौजूद थे.