GOPALGANJ DESK – गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हाल ही में हुए थावे थाना क्षेत्र के फुलूगनि पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है और इसके मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार आरोपी नारायणपुर का रहने वाला 55 वर्सिय नियाज अहमद है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की भूमि विवाद और व्यवसायिक वर्चस्व को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
इसके मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग मिले हैं. जिस पर पुलिस काम कर रही है और इस हत्याकांड में शामिल अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ सदर संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था और इनके द्वारा इस कांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया है.
वही वैज्ञानिक अनुसंधान तथा पुलिस के निजी सूत्रों के सहयोग और साक्ष्य के आधार पर इस मामले का खुलासा किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है तथा इस घटना में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित करने का पुलिस दावा कर रही है. जिसके लिए दूसरे जिलों में भी छापेमारी की जा रही है.
साभार : आलोक कुमार