मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा ; जीविका दीदियों से संवाद के बाद समाहरणालय में की समीक्षात्मक बैठक

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा ; जीविका दीदियों से संवाद के बाद समाहरणालय में की समीक्षात्मक बैठक

CHHAPRA DESK – सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री दरियापुर प्रखंड की सज्जनपुर मटिहान पंचायत के भैरोपुर-मानपुर गांव पहुंचे और वहां लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.

उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 90 परिवारों को 12 लाख 23 हजार 950 रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी को मिले. कोई भी इससे वंचित न रहे. इस पर विशेष ध्यान दें. वहीं समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए.

 

छपरा के प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. संवाद कार्यक्रम में जीविका समूह के माध्यम से कार्य करने वाली 7 जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किये. सभी जीविका दीदियों ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद अपने जीवन स्तर में हुए बदलाव की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद उन्हें न सिर्फ रोजगार मिला बल्कि सम्मान भी मिला.

वहीं मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में सारण जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में छपरा के समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में सारण जिले के विधायकगण / विधान पार्षद गण तथा विभिन्न विभागों के अपरमुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव शामिल हुए. बैठक में सारण जिले के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना/ कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय -1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, मत्स्य संसाधन का विकास, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना ( पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना (अति पिछड़ा वर्ग हेतु) सहित अन्ययोजनाओं के संबंध में जानकारी दी.

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं. जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को सरकार द्वारामिलनेवाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय हो, इस पर विशेष ध्यान दें. जो भी सरकारी
स्कूल भवन जर्जर हैं, खराब स्थिति में हैं, उसको ठीक कराएं. धान अधिप्राप्ति का कार्य भी ठीक ढंग से कराएं ताकि किसानों को किसी प्रकार से दिक्कत नहीं हो. नल-जल योजनाका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसपर नजर रखें. जनप्रतिनिधियों ने जो समस्याएं रखी हैं उसपर भी ध्यान दें और उसका समाधान करें.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित सारण जिले के विधायकगण / विधान पार्षदगण, अन्य प्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, आयुक्त सारण प्रमंडल पूनम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण रेंज विकास कुमार, जिलाधिकारी छपरा राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक छपरा, गौरव मंगला सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति