मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक से लूट लिया ₹9.40 लाख

मुजफ्फरपुर में हथियार के बल पर अपराधियों ने बैंक से लूट लिया ₹9.40 लाख

MUZAFFARPUR DESK बिहार में बैंक लूट की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिला के सामने आया है, जहां मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र में गोरीगामा के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा को लुटेरों ने निशाना बनाया है. मंगलवार की शाम हथियार से लैस पांच बदमाशों ने बैंक की शाखा में धावा बोलकर कैश काउंटर और सेफ से 9.40 लाख रुपये लूट लिए.

उस दौरान वहां तैनात चौकीदार को बदमाशों ने पीटकर घायल कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बाइकसवार लुटेरे वहां से रफूचक्कर हो गये. बैंक लूट की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मीनापुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने 9.40 लाख रुपये लूट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह ही बैंककर्मी शाखा में काम निपटा रहे थे. उसी दौरान अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे. पांचो बदमाशों ने हथियार दिखाकर कर्मियों व ग्राहक को बंधक बना लिया और लूट को अंजाम दिया. बैंक लूट की सूचना के बाद से ही पूर्वी डीएसपी मनोज कुमार पांडेय समेत कई अधिकारी बैंक पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

Loading

57
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़