मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट कांड में राज हनी म’र्डर के आरोपी को पटना एसटीएफ ने जयपुर से किया गि’रफ्तार

मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट कांड में राज हनी म’र्डर के आरोपी को पटना एसटीएफ ने जयपुर से किया गि’रफ्तार

HAJIPUR DESK –  वैशाली में 10 सितंबर को आरएन कॉलेज के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी से 55 किलो सोना लूट में शामिल हनी राज की गोली मारकर हत्या की गई थी. उक्त मामले में पटना एसटीएफ ने जयपुर से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. हनी राज हत्या मामले में मुख्य आरोपी चंचल कुमार साह अपने सहयोगी रुदल राय के साथ जयपुर में छुपा हुआ था. उसे पटना एसटीएफ गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

शनिवार को दोनों अपराधी को वैशाली लेकर आया जाएगा. पीसी करके सारी जानकारी दी जाएगी।पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर से चंचल कुमार साह और रुदल राय की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार दोनों को अपराधी को पटना एसटीएफ और डीआईओ की टीम हाजीपुर लेकर आ रही है. एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जो बताया जा रहा कि दोनों अपराधी को पकड़ने के दौरान का है. एसटीएफ टीम ने जयपुर से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बिहार के लिए निकल गई है.

फिलहाल वैशाली पुलिस उसके हाजीपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है. बता दें कि 10 सितंबर को मुथूट फाइनेंस सोना लूट के आरोपी राज हनी को बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी थी. हनी राज को सात गोली मारी गई थी. वैशाली की पुलिस ने हनी राज की हत्या मामले में तीन आरोपी अशोक कुमार, इंद्रजीत कुमार और विजय कुमार को दो देसी पिस्टल और 240 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर को जेल भेज दिया है. हांलाकी फरार चल रहे आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी.

 

मुथूट में हुई थी सबसे बड़ी लूट

23 सितंबर 2019 को बदमाशों ने हाजीपुर में दिन-दहाड़े हथियार के बल पर मुथूट फाइनेंस से करीब 55 किलो 777 ग्राम सोना और 50 हजार रुपए की लूट कर ली थी। घटना देश के लिए चर्चित रहा है. सोना लूट की वारदात में दो दर्जन शातिर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. फिलहाल इस मामले में धीरे धीरे सभी को जमानत मिल गई है जबकि अभी भी कई फरार बताए जा रहे हैं.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़