SIWAN DESK – सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदरपुर नहर के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू से गोद हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए. इस घटना के बाद परिजन जब उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय माधव सिंह के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि माधव सिंह प्रत्येक दिन की तरह आज रविवार को भी अपने मुर्गी फॉर्म और सब्जी की खेत से अपने घर लौट रहे थे. तभी नहर के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जब उन्हें आने में देरी हुई तो परिजन ढूंढते हुए खेतों की तरफ गये तो उन्हें खून से लथपथ देखा.
जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जोसके बाद आननफानन में उन्हें लेकर बड़हरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना के बाद बड़हरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.