CHHAPRA DESK-
छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सरस्वती पूजा के एक सप्ताह बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने से मना करने पर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

घटना जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सेंगर टोला गांव का है. मृत युवक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी बिंदा राय का 21 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार राय बताया गया है. उसे गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई मुन्ना कुमार राय ने बताया कि दूसरे टोला के लोग सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस लेकर उनके घर के सामने से जा रहे थे जहां उन लोगों के द्वारा अश्लील गीत बजाया जा रहा था.

जिसको लेकर उनके छोटे भाई रवीश कुमार ने उन लोगों को अश्लील गीत बजाने से मना किया तो वह लोग आक्रोशित हो गए और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी. गंभीर स्थिति में उसे वे लोग लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
![]()

