CHHAPRA DESK – छपरा में बने एकमात्र फ्लाईओवर पर लाइट नहीं जलने की समस्या से पिछले कई सालों से राहगीर एवं स्थानीय लोग परेशान थे. लाइट नहीं जलने से अपराधियों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इस फ्लाईओवर पर कई छिनतई की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पिछले कई सालों से लाइट जलाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने सार्थक प्रयास नहीं किया.
महापौर राखी गुप्ता ने कहा कि पदभार संभालने के साथ ही फ्लाईओवर की बंद पड़ी लाइटों को विशेष टीम के द्वारा जलाया गया था, लेकिन असामाजिक तत्वों ने उसी रात लाइट की तार काटकर और शॉट लगाकर बंद कर दिया. विशेष टीम के साथ मीटिंग कर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के संयुक्त प्रयास से कंपनी से बात करके नए तरीके से वायरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. विशेष टीम के द्वारा बताया गया कि टेक्निकल प्रॉब्लम को दूर करने में समय लगेगा लेकिन जब दूर कर लिया जाएगा तो लाइट जलती रहेगी.
मेयर ने कहा कि फ्लाईओवर के लाइट जलाने को लेकर पहले ट्रांसफार्मर दूसरे जगह शिफ्ट करने को कहा गया था. बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने के साथ ही लाइट और तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. जगह-जगह शॉर्ट लगाकर असामाजिक तत्वों के द्वारा वायर को ब्लास्ट किया गया है. नए तरीके से इसकी वायरिंग की जा रही है. लगभग एक सप्ताह में फ्लाई ओवर का पूरा लाइट जला लिया जायेगा.