मेहंदी के रंग फीके भी नहीं हुए कि विधवा हो गई दुल्हन ; बुझ गया घर का इकलौता चिराग

मेहंदी के रंग फीके भी नहीं हुए कि विधवा हो गई दुल्हन ; बुझ गया घर का इकलौता चिराग

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थानांतर्गत एसएच-73 अमनौर भेल्दी पथ पर बलहा गांव के समीप अनियंत्रित बेलोरो व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरे युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घटना बीती देर रात्रि के बताई गई है. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी ओम प्रकाश राय के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है.

जैसे ही इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली कोहराम मच गया. वहीं दुर्घटना के बाद चालक बेलोरो छोड़ फरार हो गया. वही दुर्घटना में घायल युवक बगल के नारायणपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र राय का 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ साधु बताया गया है. जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां भी उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.


8 मई को हुई थी कुंदन की शादी

कुंदन पांच बहनों के बीच घर का एकलौता चिराग था. दिल्ली में कूलर का कम करता था. पिता किसान है. उसकी शादी आठ मई को डेरनी थाना के सुतिहार भेटवलिया गांव में हुई थी. वह दहेज में मिली बाईक को लेकर बरात जा रहा था. पत्नी से यह कह कर निकला था कि जल्द ही बरात से वापस आ जाएंगे.

बारात जाने के बाद वहां वे ससुराल भी मिलने गया था. जहां से देर रात्रि वापस लौटने की तरफ में बोलेरो से टक्कर के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़