CHHAPRA DESK – एक वर्ष ही हुए थे पूरे कि दहेज की वेदी पर दुल्हन की बलि दे दी गई. उसके माता-पिता की आंखों के आंसू थम नहीं रहे. बड़ी लाड़-प्यार से पालने के बाद कुछ माह पहले ही दान-दहेज और हिंदू रीति-रिवाज से उसके माता-पिता ने धूमधाम से शादी की थी. लेकिन, दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस सूचना के बाद मायके वालों में कोहराम मच गया.
वही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये मृत नवविवाहिता मढौरा थाना क्षेत्र के आवाड़ी गांव निवासी चंदन कुमार मांझी की 20 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी बताई गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके पिता को सुपुर्द किया गया. पोस्टमार्टम के दौरान उसके पिता जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना गांव निवासी देवेंद्र मांझी ने बताया कि पिछले वर्ष 22 जून को उनके द्वारा अपनी पुत्री काजल की शादी मढौरा थाना क्षेत्र के अवाड़ी गांव में चंद्रमा मांझी के साथ की गई थी.
शादी के बाद से दहेज और पति के अवैध रिश्ते की वजह से विवाद चल रहा था. आज सूचना मिली थी कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू है तो बीच-बचाव करने के लिए सुबह में उसके घर पहुंचे. झगड़ा के सुलह के लिए इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने पहुंच विवाद को समाप्त करने के लिए पहल किया और समझा बुझाकर फिर थाने लौट आई.
लेकिन पुलिस के जाते ही घर में पति-पत्नी में विवाद बढ़ा और ससुराल वालो ने विवाहिता की हत्या कर शव को दुपट्टे के सहारे पंखे में लटका दिया और घर छोड़ फरार हो गये. इस सूचना के बाद उसके पिता के द्वारा मढौरा थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई. इस मामले में मढ़ौरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.