CHHAPRA DESK- सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय अमनौर में छात्र-छात्राओं से एडमिट कार्ड के नाम पर राशि वशूली की जा रही थी. जिससे विद्यालय के छात्र छात्राए आक्रोशित हो गए और आक्रोशित छात्रों ने विकास कुमार के नेतृत्व में सोमवार को विद्यालय प्राचार्य के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया. छात्रों का आरोप है कि मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा था.
शिक्षकों द्वारा मैट्रिक एडमिट कार्ड के बदले बीस-तीस रुपया लिया जा रहा था. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय में एडमिशन का मामला हो, परीक्षा के मामले हो या किसी कार्य के लिए शुल्क हो वहां दस रुपए के बदले सौ रुपया लिया जाता है. कुछ छात्रों ने कहा कि पैसा नही देने पर एडमिट कार्ड नही दिया गया. कई लोगो का कहना है कि अमनौर के पैग़ा मित्रसेन महा विद्यालय समेत कई माध्यमिक विद्यालयों में विकास शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूली किया जा रहा है. इधर छात्रों के विरोध प्रदर्शन की बात सुन अमनौर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप मौके पर पहुंचे और छात्रों की समस्याओं को सुन उन्हें शांत कराया. साथ ही विद्यालय के प्राचार्य से कह छात्रों से वसूली गई राशि लौटाई गई.
इस मामले में प्राचार्य राजेश कुमार का कहना है कि विद्यालय में प्राइवेट से कुछ कर्मी को रखा गया है उनके मानदेय भुगतान के लिए बीस रुपये की वसूली की जा रही थी. प्रदर्शन करने वालो में पंचायत के सरपंच रणधीर कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार, अंकु कुमार, मिथुन कुमार, किशन कुमार, पवन कुमार, अभय कुमार, विशाल कुमार समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे.