मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थी ने परीक्षा में हर सवाल का जवाब ऐसे लिखा कि वीक्षक के उड़ गए होश

Chhapra Desk – मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का मूल्यांकन प्रारंभ है. ऐसे में कुछ परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका वीक्षकों के होश उड़ा दे रही है. ऐसे परीक्षार्थियों को वीक्षक मोतीचूर का लड्डू खिलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यानि कि प्रत्येक सवाल पर उनके द्वारा एक लड्डू दिया गया. अब आपको बता दें कि आखिर उस परीक्षार्थी ने क्या लिख दिया कि वीक्षक के होश उड़ गए और वह अपने आप को प्रत्येक क्वेश्चन के उत्तर पर लड्डू बैठाने से रोक नहीं सके. लेकिन इससे पूर्व वह कॉपी चर्चा का विषय बन गया. क्योंकि, परीक्षार्थी के द्वारा उस उत्तर पुस्तिका में जो लिखा था वह आप भी सुनकर थोड़ा हंस ले. परीक्षार्थी के द्वारा प्रत्येक क्वेश्चन के जवाब में उत्तर शायरी और गीतो से ही लिखा गया था.

* क्वेश्चन नंबर 21 का उत्तर – तोरा अंखिया के कजरा जान झगड़ा करा देला …….. तोहार दुपट्टा हमारे निंदिया उड़ा देले बा
* क्वेश्चन नंबर 22 का उत्तर – तोरा बिना दुनिया बिरान लागे गोरी….. तोरा बिना शरीरिया बेजान लागेला
* क्वेश्चन नंबर 23 का उत्तर – एतना बदल गईलु गोरी की तोरा बिना उमरिया शमशान लागेला
* क्वेश्चन नंबर 24 का उत्तर – मोहब्बत बेचाता अब बाजार केहू पियेला जहरिया केकरो प्यार में.
* क्वेश्चन नंबर 25 का उत्तर – केहू पागल, केहू आवारा केहू कहे दिल गुजारा…

बोर्ड ऑफिस का कर्मचारी बन पास कराने के लिए छात्रों से की जा रही पैसों की मांग

एक तरफ जहां परीक्षार्थी कॉपी में गीत और शायरी लिख दे रहे हैं तो कुछ परीक्षार्थी शादी तय होने की बात लिखकर पास होने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जालसाज भी ऐसे छात्रों को ठगने के लिए तैयार है.

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब किसी छात्र को फोन गया है और बोला गया है कि बोर्ड ऑफिस से बोल रहे हैं. तुम इस सब्जेक्ट में फेल कर रहे हो, अगर पास करना है तो ₹2000 खाते में डालो. ऐसी स्थिति में अगर उस छात्र के द्वारा पूछा जाता है कि यह नंबर कैसे मिला तो उनके द्वारा बताया गया कि बोर्ड ऑफिस में तुम्हारे जमा किए गए डॉक्यूमेंट से यह नंबर निकाला गया है ताकि तुम पास कर सको. वैसे कई छात्र ₹2000 तक की राशि भी जमा कर चुके हैं.

वैसे तो ऐसा इसलिए वर्ष भी हुआ था और रुपए जमा करने के बाद भी कुछ परीक्षार्थी फेल हुए थे.

Loading

E-paper Social चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा