CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिलान्तर्गत मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 3 बाइक बरामद की है. बताते चलें कि सारण जिला के भगवान बाजार थाना क्षेत्र हॉस्पीटल रोड से 03 जून को एक हीरो होण्डा पैशन प्रो मोटरसाइकिल चोरी की गई थी. मोटरसाइकिल चोरी को बढ़ते घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया। जिस संदर्भ में थानाध्यक्ष भगवान बाजार द्वारा छापामारी टीम के साथ त्वरित छापामारी / कार्रवाई प्रारंभ किया गया. उसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राजेन्द्र कॉलेज सरोवर के पास छ अपराधकर्मी चोरी के मोटरसाइकिल को खरीद-बिक्री करने के लिए इकट्ठा हुए है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी टीम के द्वारा राजेन्द्र कॉलेज सरोवर के पास से छ अपराधकर्मी को चोरी के 03 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी सत्यम सिंह, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डुमरिया बाना निवासी नितिश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के मौना पंचायत भवन निवासी छोटू कुमार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज गांव निवासी राकेश कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाला निवासी रोहन कुमार एवं जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी अमन कुमार शामिल हैं. उक्त सभी ने जिलान्तर्गत मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्ता की बात स्वीकार की गई है. इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-294/ 22. दिनांक 09.0622 धारा-467/468/420/411/413 / 414/ 401 मा०वि० दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे.