CHHAPRA DESK – मोबाइल के लिए बच्चों की आशिकी इस कदर बढ़ गई है कि मोबाइल न मिले तो जान लेने-देने पर बन आते हैं. ऐसा ही एक मामला छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां, भाई-बहन में मोबाइल के लिए नोकझोंक बहन की मौत का कारण बन गया. किशोरी का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया. किशोरी जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार निवासी संजय मांझी की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताई गई है.
काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और देखा कि नंदिनी फंदे पर लटकी हुई है. जिसके बाद आननफानन में उसे फंदे से उतारकर चिकित्सक से जांच कराया गया तो पाया गया कि उसकी मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि नंदिनी के अपने छोटे भाई से मोबाइल को लेकर नोकझोंक हुआ था. जिसके बाद वह घर के कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर दी.
कुछ देर बाद जब वह बाहर नहीं निकली तो शक होने पर उन लोगों ने कमरे को बाहर से खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं मिलने पर जब उनके द्वारा दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि नंदिनी फंदे पर लटकी हुई है. जिसके बाद उसको फंदे से उतारकर जांच कराया गया तो पाया गया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है. वही सूचना मिलने के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मृत किशोरी के पिता बाहर रहते है. जिसको लेकर उसकी मां के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में जलालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल को लेकर भाई-बहन में हुए नोकझोंक के बाद किशोरी के द्वारा फंदा लगाकर सुसाइड किया गया है.