CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थानांतर्गत मानिकपुरा गांव में दहशत फैलाने के लिए कट्टा लहरा रहे एक युवक को पुलिस ने सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया. सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति देसी कट्टा लहरा रहा है. बनियापुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची.
जहां पुलिस टीम को देखकर वहां उपस्थित अपराधकर्मी द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया. जिनके पास से 01पिस्टल, 01 मोबाईल जब्त किया गया. गिरफ्तार युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी विश्वजीत राय उस विकास कुमार राय बताया गया है, जो कि पूर्व में मद्य निषेध मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.