CHHAPRA DESK- छपरा जिले के नगरा ओपी अंतर्गत बन्नी गांव में चल रहे यज्ञ के दौरान बात बात में स्थानीय लोगों ने मढौरा के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय के 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ दीपू राय के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीपू नगरा ओपी अंतर्गत बन्नी गांव में चल रहे यज्ञ के दौरान आज अपने दोस्तों के साथ वहां गया था.
जहां, उसका स्थानीय कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. जिसके बाद स्थानीय युवक उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे खींचकर यज्ञ स्थल से 500 गज दूर ले गए, जहां लाठी-डंडे से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. तब तक इस घटना की सूचना उसके दोस्तों के द्वारा उसके पिता सुरेंद्र राय को दी गई है और वह लोग जब तक यज्ञ स्थल पहुंचे तब तक उसके मृत पुत्र को लेकर लोग आ रहे थे. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान मृतक के पिता सुरेंद्र राय ने बताया कि उसका पुत्र दीपक लग रहा है कि नगरा के बन्नी गांव में चल रहे यज्ञ में गया था, जहां उसके पुत्र की पीट कर हत्या की गई है.
उन्होंने बताया कि विवाद के कारणों के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वही गांव वालों में चर्चा है कि यज्ञ स्थल पर छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद वे लोग वहां से चले गए. यज्ञ स्थल से दूर ले जाकर उसकी हत्या की गई है.