CHHAPRA DESK – जहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में चिकित्सक लगे हुए हैं. वही क्लर्क अपने मनमाने रवैया से चिकित्सकों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पानापुर स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है. जहां के क्लर्क धीरज प्रकाश पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिंह के द्वारा शोकॉज किया गया है. उनसे स्पष्टीकरण की मांग किया गया है कि आखिर उनके द्वारा उक्त स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिस्थापित चिकित्सक डॉक्टर ऋषभ प्रकाश के छह महीने का वेतन किस आधार पर रोका गया है.
जबकि इस मामले में पानापुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार गौरव के द्वारा भी उक्त क्लर्क को निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके आदेश को उक्त क्लर्क के द्वारा अनदेखा कर दिया गया. जिसके बाद उस स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर ऋषभ प्रकाश के द्वारा सिविल सर्जन से वेतन के लिए गुहार लगाई गई है. इस मामले में सिविल सर्जन के द्वारा उस क्लर्क से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है कि उनके इस मनमाने पूर्ण और दबंगई वाले रवैया के खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाए.
लेकिन, सिविल सर्जन के स्पष्टीकरण की अवधि भी बीत गई और उस क्लर्क के द्वारा ना तो उस चिकित्सक का वेतन ही रिलीज किया गया और नहीं स्पष्टीकरण का जवाब ही दिया जा सका है. थक हारकर डॉ ऋषभ प्रकाश के द्वारा अब छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता से इस मामले में पहल करने की अपील की है. लेकिन सवाल उठता है कि अपने वेतन के लिए एक डॉक्टर को सिविल सर्जन के बाद विधायक तक से गुहार लगानी पड़ रही है.